ऑक्सफोर्ड मॉडल ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशन्स का प्रादुर्भाव ऐसी शिक्षा के प्रचार एवं प्रसार के निमित्त हुआ है जिसमें आधुनिकता, नवीनता, तकनीकी का प्रचुर मात्रा में प्रयोग किया जा सके, साथ ही इस संस्थान से शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र भी इसी सोच एवं संस्कार से युक्त हों। आज सूचना एवं संचार तकनीकी ने विश्व को एक लघु समाज जैसा बना दिया है। जब सूचना एवं संचार तकनीकी के अनुप्रयोग शिक्षा के प्रसार हेतु प्रयुक्त
होने लगे तो शिक्षा में पारदर्शिता और सार्वभौमिकता प्रकट होने लगती है । "शिक्षा सर्वसुलभ एवं बहुजनहिताय के निमित्त हो", ऐसी प्राकल्पना तभी सम्भव हो सकती है, जब शिक्षा की तकनीकी का मेल शिक्षा में तकनीकी से हो जाये । सूचना के प्रसारण में नवीनतम तकनीकों का प्रयोग बहु इन्द्रिय प्रशिक्षण हेतु अनिवार्य है। आज भारतवर्ष के अधिकांश शिक्षण संस्थान सूचना एवं संचार तकनीकी के नवीनतम उपकरणों से परिपूर्ण है, अतः यह आशा रखना कि इनसे विद्यार्थी के लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित हो सकेगी अन्यथा न होगा। इसी क्रम में ऑक्सफोर्ड मॉडल इन्स्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज समिति महाराजपुर के अन्तर्गत संचालित ऑक्सफोर्ड मॉडल इन्स्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडीज शिक्षक-प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना इस क्षेत्र के शिक्षित नवयुवकों को अच्छे शिक्षक के रूप में प्रशिक्षित कर इस क्षेत्र की शैक्षिक आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके, ताकि भविष्य में उन्हें योग्यतानुसार रोजगार मिल सके।
विद्यार्थियों के उन्नत भविष्य की आकांक्षा के साथ |
आलोक शर्मा
प्रबन्धक/ सचिव